प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इंदौर:- जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह रविवार 12 जनवरी को प्रात: 8.40 बजे लोलरी से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सीएम राइज विद्यालय डोभी आयेंगे और यहां सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात प्रात: 10.30 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोभी में आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। मंत्री श्री सिंह प्रात: 11.10 बजे डोभी से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे लोलरी आयेंगे और यहां उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके उपरांत वे दोपहर 1.30 बजे लोलरी से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे तेंदूखेड़ा आयेंगे। वे कलश मैरिज गार्डन तेंदूखेड़ा में वैश्य महासम्मेलन में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2.45 बजे तेंदूखेड़ा से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे गाडरवारा आयेंगे। मंत्री सुखदेव भवन गाडरवारा में महिला मंडल द्वारा आयोजित राजस्थानी मेला में शामिल होंगे। तत्पश्चात सायं 4.15 बजे गाडरवारा से प्रस्थान कर सायं 4.45 बजे सांईखेड़ा आयेंग और क्रिकेट प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 5.30 बजे चैतन्य विद्यापीठ सांईखेड़ा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह सायं 6.30 बजे सांईखेड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Views Today: 4
Total Views: 176