मां नर्मदा का दूध पीएं खून नहीं : गुरूप्रसाद शर्मा

schol-ad-1

 

नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा का भैरूंदा में हुआ आत्मीय अभिनंदन

अनोखा तीर, भैरूंदा। मध्यप्रदेश की जीवनरेखा मां नर्मदा के साथ हम लोग कैसा व्यवहार करते हैं यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। मां का जल दूध जैसा है, लेकिन हम मां का दूध पीने के साथ ही उसका खून भी चूसने लगे हैं। दूध पीएं वहां तक ठीक है, लेकिन मां का खून न पिएं। उक्त विचार आज यहां स्थानीय विश्रामगृह में पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूप्रसाद शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा नर्मदा के संरक्षण को लेकर अमृत वन संरक्षण फाउंडेशन द्वारा निकाली जा रही नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में नर्मदा के तटों का स्वरुप ही बदल गया है। वहीं उसके तटीय क्षेत्रों में लगे वृक्ष भी नदारद हो गए है। गुरुप्रसाद शर्मा ने नर्मदा के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। धार्मिक वृतांतों से एवं नर्मदा अष्टक में वर्णित पंक्तियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने उनके ऐतिहासिक महत्व को निरूपित किया। उल्लेखनीय है कि विगत २ जनवरी से प्रारंभ हुई यह यात्रा आज भैरूंदा पहुंची थी। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने कहा कि हमने यहां नर्मदा संरक्षण समिति का गठन भी किया है, जो नर्मदा तट पर जाकर साफ-सफाई का कार्य करती है। उन्होंने अपने बाल्यकाल से लेकर अभी तक हुए नर्मदा के तटों पर परिवर्तन की बारीकियों को भी वर्णित किया। कार्यक्रम को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर लोग आस्था के वशीभूत होकर माँ नर्मदा के तट पर अपने वस्त्र, जूते चप्पल इत्यादि छोड़ आते है। जिससे न केवल नर्मदा का जल दूषित होता है अपितु तटों पर भी गंदगी फैल जाती है। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा एक समिति बनाकर उसकी साफ-सफाई का कार्य भी किया जाता है। वहीं उन्होंने हरदा के गौरीशंकर मुकाती द्वारा नर्मदा संरक्षण को लेकर सराहे जाने वाले इस वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए भरपूर सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम दौरान नर्मदा यात्रा में शामिल यात्री बलराम पटेल दावठा, श्रीमती सुमन सिंह, छोटू पटेल, अरविंद सारन तथा प्रहलाद शर्मा ने यात्रा में प्राप्त अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में हरदा के पर्यावरण प्रेमी तथा इस यात्रा के संयोजक गौरीशंकर मुकाती ने यात्रा के उद्देश्य तथा भावी कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन हार्टफुलनेस संस्था के विजेन्द्र पाराशर द्वारा किया गया। इस अवसर पर भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, अनिल मुकाती, राजेश लखेरा तथा रूपई एग्री फॉरेस्ट के संजय तेंगुरिया, संजय चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर रूपई के विस्तारक बलवीर सिंह तथा सहयात्री जितेन्द्र सोनी, कैलाश विश्वकर्मा, नवनीत रात्रे, श्याम भायरे, डॉ. आरके दुगाया आदि उपस्थित थे।

सतवास में हुआ नर्मदा संरक्षण परिक्रमा यात्रा का आत्मीय स्वागत

अमृतवन संरक्षण फाउंडेशन हरदा के द्वारा निकाली जा रही नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा यात्रा के सतवास आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने नर्मदापरिक्रमा वासियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा के प्रमुख दैनिक अनोखा तीर के संपादक प्रहलाद शर्मा ने बताया कि यह यात्रा 2 जनवरी को हरदा जिले के हंडिया घाट से प्रारंभ हुई है, जिसका समापन 23 जनवरी को होगा। श्री शर्मा ने बताया कि सामान्य तौर पर तो धार्मिक यात्रा होती रहती है और वह धार्मिक आस्था से वशीभूत होती है। लेकिन यह यात्रा आस्था से अमृत निकालने वाली है। इसके तहत नर्मदा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण हेतु जनजागृति का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में नर्मदा जी की जो सहायक नदिया हैं उनका जल स्तर, उनकी जल धाराएं सिकुड़ती जा रही है। नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हंै। हमारी नर्मदा जी सदानीरा बनी रहे, इसको दृष्टिगत रखते हुए हमने नर्मदा जी के संपूर्ण क्षेत्र के तटों पर अमरकंटक से लेकर बंगाल की खाड़ी तक 50 लाख हेक्टर भूमि पर 50 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा है। यात्रा का स्वागत मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण व्यास ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश मालवीय, सेवा निवृत्त शिक्षक संघ सतवास अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सोलंकी, चंद्रगोपाल काशिव, ओम उपाध्याय, जगदीश राठौर, हेमंत गुर्जर, मोहित गुर्जर सहित किसान संघ सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

खातेगांव में हुई नर्मदा पर्यावरण संगोष्ठी

अमृतवन संरक्षण फाउंडेशन हरदा के बैनर तले निकल जा रही नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा का गुरुवार शाम को खातेगांव नगर में मंगल प्रवेश हुआ। नगर के डाक बंगला मैदान पर में मेकलसूता विद्यालय परिसर में यात्रियों का स्वागत किया गया। पश्चात यात्रा गायत्री शक्तिपीठ खातेगांव पहुंची। जहां पर सभी यात्रियों ने मां गायत्री का दर्शन पूजन कर दीप प्रज्जवलन के साथ संगोष्ठी का शुभारंभ किया। गायत्री परिवार खातेगांव एवं साहू समाज खातेगांव की ओर से तिलक लगाकर भगवान श्री राम के दुपट्टे ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान से अभिभूत परिक्रमा वासियों में शामिल दीदी सुमन जी ने कहा कि इस प्रकार का आत्मीय स्वागत खातेगांव में हुआ, निश्चित ही भगवान श्री राम जी का जो दुपट्टा हमें सम्मान स्वरूप दिया है। इससे निश्चित है कि हम सभी सनातनी मां नर्मदा की शुद्धता पर ध्यान दें। पुरानी परंपराओं रूढ़िवादीता को छोड़कर हमें मां नर्मदा की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा, तभी हम आने वाले समय में मां नर्मदा को साफ स्वच्छ निर्मल रख सकेंगे। यात्रा के दौरान गांव-गांव चल रही संगोष्ठी के तहत गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित संगोष्ठी में दैनिक अनोखा तीर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार पहलाद शर्मा ने पिछले 30 वर्षों के अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए यात्रा का उद्देश्य और मां नर्मदा की सहायक नदियों का संरक्षण किस प्रकार हम कर सकें इस पर विभिन्न तथ्यों के साथ अपनी बात रखी। अरविंद सारण ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कई किसान मुकाती जी की इस योजना से जुड़कर आज लाभान्वित हो रहे हैं। नर्मदा के तट पर हमें वृक्षारोपण अवश्य करना होगा, अन्यथा आने वाला समय बहुत ही खतरनाक होगा। यात्रा में अनोखा तीर के संपादक वरिष्ठ प्रहलाद शर्मा, मनोरमा शर्मा, समाजसेवी छोटू पटेल गुर्जर लछोरा, समाजसेवी सुमन सिंह, जितेंद्र सोनी, बलराम डाबठा, बलवीर सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, अरविंद सारण, डॉ. रामकृष्ण दोगने, नवनीत रात्रे, शिवदयाल यादव, श्याम पटेल, मोहन बाबा, मुन्ना सुचारे, सोनू गौर व समस्त नर्मदा परिक्रमा वासियों का गायत्री शक्तिपीठ पर राजेंद्र व्यास, किशन खिलेरी, उमेश दुबे, चंद्रशेखर पवार, पहलाद सिंह राठौर, एमएल कीर, नंदकिशोर मित्तल, साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू एवं संतोष पटेल, प्रदीप साहू सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश बिश्नोई संदलपुर, राजेंद्र व्यास गायत्री शक्तिपीठ खातेगांव ने किया। आभार बलराम दावठा ने माना।

Views Today: 2

Total Views: 234

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!