अनोखा तीर, हरदा। रविवार को दोपहर में मंडी गेट पर एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने मोटरसाइकल सवार को टक्कर मारी और मोटर साइकल को अस्पताल चोराहे तक करीब एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। राहगीरों ने कार को रोका और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना सेंटमेरी स्कूल के पास मंडी गेट की है जहां बलेनों कार चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति में कार चलाते हुए बाइक सवार रेवाराम को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार रेवाराम बाइक से दूर जा गिरा और उसकी बाइक कार के आगे फस गई। कार में फसी बाइक को कार चालक घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर अस्पताल चौराहे तक घसीटते ले गया। जहां राहगीरों ने कार को रोका और पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को जब्त कर लिया गया है। वही कार मालिक की पहचान के लिए आरटीओ से जानकारी मांगी गई है।
इनका कहना है…
एक बलेनों कार नम्बर एमपी०९ डब्लयूएच ६५६२ के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारने का अपराध दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार मालिक की पहचान के लिए आरटीओ से जानकारी मांगी गई। जानकारी आने पर कार मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 142