अनोखा तीर, हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल पिता चंपालाल टाले उम्र 52 वर्ष निवासी बेड़ियाकला ने शनिवार शाम को अपने घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों व्यक्ति को शहर के निजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रविवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मदनलाल कुछ सालों से मानसिक रूप से बीमार थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
Views Today: 2
Total Views: 138