जल्द एमडी ड्रग्स मुक्त होगा हरदा जिला, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-सरपंच सहित स्थायी वारंटी और एक अन्य अपराधी को ५३ ग्राम ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार
-जब्त मादक पदार्थ की कीमत १० लाख ६० हजार
जिले को मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स से मुक्त करने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कमर कस ली है। जब से उन्होंने जिले की जिम्मेदारी संभाली है, तब से लेकर आज तक हरदा की हवा में जहर घोल रहे एमडी ड्रग्स के कारोबार में लिप्त कई अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एमडी जप्त कर उन्हें जेल भिजवाया है। श्री चौकसे का कहना है कि वह जल्द ही हरदा जिले को एमडी ड्रग्स से मुक्त करा देंगे। इसीके परिणाम स्वरूप पुलिस ने एमडी ड्रग्स के कारोबार मेें लिप्त तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से ५३ ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत १० लाख ६० हजार बताई जा रही है। जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें एक वर्तमान सरपंच है। जिसके बारे में कहा जाता है कि सबसे पहले हरदा में एमडी ड्रग्स लाने वाला यही व्यक्ति है। यह पूर्व में भी कई अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है और पुलिस इस पर लगातर निगरानी रखे हुए थी। साथ ही एक अन्य आदतन अपराधी को पकड़ा गया है, जो आबाकारी एक्त का स्थायी वारंटी था और लम्बे समय से फरार चल रहा था। इन दोनों के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह तीनों इन्दौर रोड़ स्थित बजाज शोरूम और बजरंग मंदिर के बीच से एक कार में पकड़े गए है। तीनों कार सवार अपराधियों के पास से अलग-अलग मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है।
अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल लाइन थाने का स्थाई वारंटी परमानंद पिता गोकुल प्रसाद बिश्नोई निवासी रीवागांव जोकि आबकारी अधिनियम अंतर्गत फरार चल रहा है, वह हंडिया से हरदा की तरफ एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर एमपी 47 सीए 4489 है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन कर इंदौर रोड स्थित बजाज शोरूम और हनुमान मंदिर के बीच दबिश एम्बूस लगाया गया। 15 मिनट बाद जैसे ही उक्त कार वहां पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका जिसमें आगे की सीट पर फरार आरोपी परमानंद बैठा था और साथ में अन्य दो व्यक्ति भी थे। जिनका नाम रामदयाल पिता मंसाराम विश्नोई और हरिशंकर पिता बलराम विश्नोई है। तलाशी के दौरान परमानंद पिता गोकुल विश्रोई निवासी ग्राम रेवापुर से 16 ग्राम एमडी ड्रग्स, रामदयाल पिता मंशाराम विश्रोई उम्र ६२ वर्ष निवसी ग्राम बैडी से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स और हरिशंकर पिता बालाराम विश्रोई उम्र ४७ वर्ष निवासी गांव नीमगांव से 20 ग्राम एमडी ड्रग्स। इस तरह आरोपियों से कुल 5३ ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को हरिशंकर की सुजुकी एक्सप्रेसो कार से गिरफ्तार किया गया है। वही रामदयाल वर्तमान में ग्राम पंचायत का सरपंच है। रामदयाल पूर्व में भी कई अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है जिस पर पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुए थी। मिली जानकारी के अनुसार रामदयाल ही वह व्यक्ति है जिसने सबसे पहले हरदा में अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की सप्लाई शुरू की थी। इसके बाद से ही धीरे-धीरे हरदा जिले में एमडी ड्रग्स की सप्लाई बढ़ गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स में लिप्त अन्य लोगों और सरगना का पता लगाया जाएगा। जिससे की मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की पूरी कड़ी को धवस्त किया जा सके।
परमानंद पर पूर्व दर्ज मामले
आरोपी परमानंद पर थाना सिविल लाईन में पूर्व में ८ मामले दर्ज है। जिनमें सबसे पहला मामला २००८ में आबकारी एक्त में दर्ज हुआ था। जिसके बाद २०११ से लगातार २०१७ तक परमानंद पर अलग-अलग मामलों में प्रकरण प्रतिबंध किए गए। सिविल लाईन थाना प्रभारी एसएस चौहान ने बताया कि परमानंद बहुत ही शातिर अपराधी है इसे पूर्व में भी बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था और कई बार यह पुलिस को चख्मा देकर फरार भी हुआ था। परमानंद का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। परमानंद थाने में गुण्डान सूची में शामिल है और स्थाई फरार वारंटी है। जिले के विभन्न थानों में परमानंद पर हल्या, अडीबाजी, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब का परिवहन करने, गाली-गलौच, मारपीट औ जान से मारने की धमकी देने जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी सरपंच को पद से हटाने करेंगे पत्राचार
पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामदयाल वर्तमान में सरपंच है और वह कई तरह के अवैध करोबार में लिप्त रहा है। उसके पास १७ ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है। मेरे द्वारा जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को पत्र लिखकर आरोपी रामदयाल को सरपंच पद से हटाने की मांग की जाएगी।


Views Today: 2
Total Views: 36