शराबी पति ने पत्नी को किया आग के हवाले

 

महिला ने पानी की टंकी में कूदकर बचाई जान

-झुलसी महिला की हालत गंभीर, भोपाल रेफर

अनोखा तीर, हरदा। शनिवार रात को जिले के कमताड़ी गांव में बेटे के रोने पर एक शराबी पति ने पत्नी से विवाद किया और शराब के नसे में महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रविवार सुबह परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल रिफर कर दिया। वहीं वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम कोथमी निवासी चंदू कोरकू ने ग्राम कमताड़ी के एक किसान के यहां गेंहू की फसल में पानी देने का ठेका लिया था। जहां खेत में बनी टपरी में वह अपनी पत्नी रेखा उम्र 21 वर्ष और दो साल के बेटे के साथ रह रहा था। शनिवार रात करीब 9 बजे बच्चे के रोने की बात को लेकर पति -पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद जब वह बच्चे को लेकर सो रही थी। उस दौरान शराब के नशे में चंदू कोरकू ने अपनी पत्नी रेखा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई और अपनी जान बचाने के लिए पानी से भरी टंकी में कूद गई।

देर रात को दादी के पास पहुंची महिला

पीड़िता के चाचा सुभाष कोरकू ने बताया कि उनकी भतीजी रेखा और उसका पति चंदू एक खेत में पानी देने का काम कर रहे थे। जबकि वो और उनकी मां एक दूसरे किसान के खेत में पानी देने का काम कर रहे थे। शनिवार की रात करीब एक बजे उनकी भतीजी रेखा अपने बेटे को लेकर जली हुई अवस्था में उनके पास आई पति के द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की बात बताई। उनके पास मोबाइल फोन नहीं होने से पुलिस और एम्बुलेंस को रात में सूचना नहीं दे पाए। रविवार सुबह जब उनका भतीजा आया तो उसके मोबाइल से एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते डॉक्टर द्वारा भोपाल रिफर कर दिया गया है। वहीं आरोपी पति पर प्रकरण दर्ज पुलिस ने उसे कमताड़ा खेत के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Views Today: 2

Total Views: 186

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!