पर्यटन को बढ़ाने देने ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ कल से


जोगा व तेली की सराय में पर्यटन प्रोत्साहन गतिविधियां आयोजित होंगी

हरदा-
जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ 25 दिसम्बर से आयोजित होगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राम जोगा में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा तेली की सराय में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये रैफलिंग एवं जिपलाइन गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि जोगा में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां प्रातः 10 बजे से शुरू होंगी। जोगा में वाटर स्पोर्ट्स व बोट रेस के साथ-साथ लाइव म्यूजिक, फन जोन व व्यंजन मेला भी आयोजित किया गया है। जोगा में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये बनाना राइड, बम्पर राइड जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ के लिये अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों को जोगा ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें जी.पी. मॉल परिसर से प्रातः 8 बजे रवाना होंगी।
‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत कल ‘‘हंडिया से जोगा’’ तक होंगी साइकिलिंग
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के आयोजन अंतर्गत कल प्रातः 7 बजे से 22 दिसम्बर को चयनित राइडर्स और भोपाल के साइकिलिंग ग्रुप ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन के स्टार राइडर्स का हंडिया से जोगा वाले रास्ते पर एडवेंचर साइकलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Views Today: 6

Total Views: 416

Leave a Reply

error: Content is protected !!