किन्नर समाज ने नगर में निकाली भव्य कलश यात्रा, पदाधिकारी रहे बग्गी और वाहनों पर सवार

विकास पवार, बड़वाह – निमाड़ क्षेत्र के इतिहास में प्रथम बार अखिल भारतीय किन्नर समाज के सात दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन मोरटक्का के आर. के. गार्डन में हुआ। मोना कुंवर (आंटी) ने बताया कि उक्त आयोजन 16 दिसम्बर को गुरु पूजन के साथ शुरू हुआ था।जिसका समापन 22 दिसम्बर को होगा।इस सम्मेलन के अंतर्गत सनावद शीतला माता-पीरानपीर दरगाह पर चादर पेशकर शीतला माता मंदिर में श्रृंगार सामग्री और सुहाग की वस्तुएं चढ़ाई गई। मोना कुंवर (आंटी) ने बताया कि आयोजन में देश भर के सभी राज्यों से बढ़ी संख्या में किन्नर समाजजन शामिल हुए। इस आयोजन का प्रमुख कार्यक्रम 21 दिसम्बर शनिवार को कलश यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। कलश यात्रा नागेश्वर मंदिर बड़वाह से दोपहर करीब 12 बजे नगर में निकाली गई। जिसमें करीब पांच बग्गी, तीन सुसज्जित वाहन और बैंड बाजे के साथ ही ढोल ताशे शामिल रहे ।इस दौरान मोना आंटी के साथ अन्य किन्नर समाज से आए मेहमानों ने चार कलश बग्गी में रखकर जुलूस के रूप में निकाला। यह जुलूस नागेश्वर मंदिर से शुरू होकर महात्मा गाँधी मार्ग, मुख्य चौराहे,बस स्टैंड होकर महेश्वर रोड, जय स्तम्भ चौराहे से होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जहाँ कलश का विधि विधान से पूजन किया जाएगा। इस यात्रा के बाद समाजजनो द्वारा हनुमान मंदिर में 11 किलो का घंटा भेट किया जाएगा।

संगठन और समाजसेवियों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

 

किन्नर समाज की कलश यात्रा के दौरान नगर में जगह जगह समाजिक संगठन, समाजसेवी और रहवासियों ने अपने अपने घरों के बाहर यात्रा में शामिल किन्नर समाज का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान किन्नर समाजजन डीजे पर फिल्मी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए। जबकि इस यात्रा को निहारने के लिए नगर के मुख्य मार्गो पर नगरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही किन्नर समाज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्राइवेट गनमेन, एसडीपीओ अर्चना रावत, थान प्रभारी बलराम राठौर अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे।

 

गुरुसिंग सभा और नपा अध्यक्ष ने भी किया स्वागत

कलश यात्रा के दौरान बग्गी में विराजमान मोना कुंवर आंटी का नगरवासियों से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। वही उक्त यात्रा स्थानीय गुरुद्वारे रोड से होकर जब निकली। तो स्थानीय गुरुद्वारे की गुरुसिंग सभा अध्यक्ष विन्दर सिंह भाटिया, मनप्रीत सिंह भाटिया के साथ सिक्ख समाजजनों ने मोना आंटी का पुष्प माला देकर स्वागत किया। इसी प्रकार जब यात्रा नपा परिसर पहुंची तो वहां नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किशुक के साथ एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नगरवासियों ने पुष्प माला पहनाकर मोना आंटी व उनके साथ आए अन्य बाहरी मेहमानों का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया।


Views Today: 2

Total Views: 436

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!