तेली भट्यान बुजुर्ग का नाम संत सियाराम नगर रखा जाए…सांसद पाटिल ने मोहन सरकार को लिखा पत्र…

 

विकास पवार बड़वाह- खरगोन जिले के कसरावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेली भटयाण बुजुर्ग मे संत श्री सियाराम बाबा का आश्रम है । जहा विगत कुछ दिनों पहले ही संत सियाराम बाबा का प्रभु मिलन हुआ है उल्लेखनीय है कि बाबा के अस्वस्थ होने के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।। ग्राम तेली भटयाण बुजुर्ग को लोग सियाराम बाबा की भटयाण के नाम से अधिक जानते हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि मेरे प्रवास के दौरान वहां पर उपस्थित ग्रामवासी, जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया था कि ग्राम भटयाण बुजुर्ग का नाम संत सियाराम नगर किया जाए। भक्तों के इस आग्रह पर सांसद पाटिल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को 9 दिसम्बर 2024 को एक पत्र लिखा ।जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि संत सियाराम बाबा के प्रभु मिलन से निमाड़ क्षेत्र मे एक बडी अपूर्णनीय क्षति हुई है । मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि जल्द ही भटयाण बुजुर्ग का नाम संत सियाराम नगर किया जाए।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!