मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

अनोखा तीर, हरदा। शहर के हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज दिनांक 18/12/2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ दीपक ठाकुर (मेडिकल विशेषज्ञ) तथा डॉ शुभांगी (साइकेट्रिक्स नर्सिंग ऑफिसर) के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।शिविर का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षणों की पहचान और उनके सही समाधान के लिए लोगो को जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड रिबन क्लब के सह प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया ने की। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने शिविर में भाग लेकर विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।मनोचिकित्सक डॉ शुभांगी ने मरीजो की काउंसलिंग की और उपचार के तरीके बताए।

लक्षणों को ना करे नजरअंदाज

शिविर में बताया गया की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षणों को अक्सर लोग अनदेखा कर देते है। विशेषज्ञों ने कहा कि अत्यधिक चिंता, चिड़चिड़ापन, नींद की कमी, निराशा, आत्मविश्वास में कमी और बार-बार नकारात्मक विचार आना जैसे लक्षण गंभीर मानसिक बीमारी के संकेत हो सकते है।सही समय पर इलाज और परामर्श से ये समस्याएं पूरी तरह ठीक की जा सकती हैं।

विद्यार्थियों से अपील: छुपाए नही, इलाज कराए

मनोचिकित्सको ने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि मानसिक समस्याओं को छिपाने की बजाय सही समय पर विशेषज्ञ से सलाह ले।शिविर के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं का समाधान पाया। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय पर इलाज कराने जाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक वाणी धार्मिक ने किया तथा कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार सहायक प्राध्यापक विज्ञान महेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया।इस दौरान सहायक प्राध्यापक संदीप खरे का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!