अनोखा तीर, हरदा। पांच जिले के बीएड परीक्षा अधिकारी हरदा पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। खान शासकीय शिक्षा शिक्षण संस्था महाविद्यालय खंडवा कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्यता, परीक्षा प्रभारी डॉ आयुब खान निजी प्रवास आगमन पर सीएम राईज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में पूर्व अध्यापन करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। डॉ खान ने बीएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की क्लास ली। डॉ खान ने सभी शिक्षको का मार्गदर्शन किया। मंच संचालन अनिल चैतन्य ने किया। डॉ.खान का पुष्प साल श्री फल से स्वागत किया। इस मौके में बीआरसी नारायण नायरे, प्रभारी प्रचार्य मंजुलता खरे, शिक्षिका प्रीति सोनी, दीप्ति सिसोदिया, नेमीचंद विश्नोई, पद्मा जगनवार, निवेदिता तंवर, सुमित्रा गावंडे, कैलाश लोमरे, अरुण भोज, राजेश गुर्जर अन्य शाला के शिक्षक उपस्थित थे।
Views Today: 6
Total Views: 206