जमीनी विवाद में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल

 

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को जिले के छिपावड़ थाना क्षेत्र के गांव कनारदा में खेत को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। जिन्हें १०८ एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही महेन्द्र पिता हरिओम राजपुत उम्र २३ वर्ष , हरिओम पिता करण सिंह राजपूत उम्र ६० वर्ष सुरेन्द्र पिता देवी सिंह उम्र २६ वर्ष, नरेन्द्र पिता देवी सिंह उम्र २५ वर्ष छमा पति देवीसिंह उम्र ६० वर्ष द्वारका राजपुत उम्र ६५ वर्ष के साथ गांव के ही रिश्तेदार राजकुमार राजपूत और साथियों ने खेत विवाद के चलते मारपीट की जिसमें सभी को गंभीर चोट आई है। सूचना पर १०८ एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महेन्द्र राजपूत ने बताया कि गांव में ही उसकी भुआ की ४ एकड़ जमीन है । जिस पर बोनी करने के लिए मंगलवार को वह खेत पर गए थे। खेत से निकलते वक्त उन पर राजकुमार राजपूत और तीन-चार अन्य साथियों ने लठ्ठ, तलवार और बदुंक लेकर आए और हमला कर मुझे मेरे पिताजी और दो भुआ और दो भाईयों को घायल कर दिया। युवक ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने तीन राउण्ड फायर भी किए। वही एक गोली के खाली खोके को घायल अपने साथ अस्पताल लेकर आया है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर जांच में लिया गया है।

 

Views Today: 2

Total Views: 166

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!