जनसुनवाई में प्रजापति समाज के लोगों ने लगाए आरटीओ पर गंभीर आरोप

 

ईंट-मिट्टी की ट्राली रोककर लिए २० हजार, दी पांच हजार की रसीद

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में प्रजापति समाज के लोगों ने पहुंचकर एडीएम सतीश राय को आरटीओ के खिलाफ अवैध रूप से पैसे लेने का शकायती आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि समाज के एक युवक के साथ आरटीओ अधिकारी के द्वारा २० हजार रुपए की अवैध वसूली किए जाने तथा पांच हजार की रशीद देने की शिकायत की है। प्रजापति समाज के जिला महामंत्री उमेश प्रजापति ने बताया कि 28 नवंबर को ग्राम मांदला के पास सुनील पिता कमल प्रजापति, राजू, प्रह्लाद, रामभरोस, रेवाशंकर प्रजापत निवासी की मिट्टी से भरी ट्रॉली को आरटीओ की गाड़ी ने रोका और उसके बाद छीपाबड़ थाने के पास ले जाकर गाड़ी में बैठे किसी अधिकारी ने अवैध रूप से मिट्टी लाने की बात को लेकर पहले 40 हजार रुपए की डिमांड की गई। उसके बाद एक अधिकारी ने 20 हजार रुपए में मामला खत्म करने को कहा गया। जिसके बाद उससे 20 हजार नगदी लेकर मात्र पांच हजार रुपए की रसीद दी गई। जबकि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 24 सितंबर 2019 को आदेश जारी कर कुम्हार समाज के ईट, कबेलू व बर्तन बनाने वालों लोगो को किसी तरह की अनुमति नहीं लेने की बात कही गई है। इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा ईंट बनाने का काम बंद करने और झूठे केस में फंसाने एवं बीच रास्ते मे ईट-मिट्टी की ट्राली रोककर कार्य को अवैध बताते हुए पैसे मांगे जाते है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!