युवा मृदुभाषी बसंत शर्मा का हृदयाघात से निधन

-अनोखा तीर परिवार ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अनोखा तीर, हरदा। समीपवर्ती ग्राम बीड़ निवासी तथा दैनिक अनोखा तीर के मार्केटिंग विभाग में सेवारत जुझारू साथी बसंत शर्मा का आज इंदौर में उपचार दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। ग्राम बीड़ के गोविन्द जनावत शर्मा के छोटे पुत्र तथा अनोखा तीर डायरेक्टर पवन शर्मा के बड़े साढू भाई बसंत शर्मा को मौसमी बुखार आया था। जिसके चलते उनका पहले हरदा में उपचार किया गया, लेकिन हालात में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें इंदौर लाया गया था। पिछले पांच दिनों से इंदौर में ही उपचार चल रहा था। चिकित्सकों द्वारा आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का बोला गया था। वह लगभग स्वस्थ हो गये थे, लेकिन कल रात को ही उनकी तबीयत फिर खराब होने लगी और इस दौरान उन्हें हृदयाघात की शिकायत भी हो गई। बताया जाता है कि आज दिन में उपचार दौरान ही लगातार गंभीर हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया। लगभग 32 वर्षीय बसंत शर्मा बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी तथा अपने कार्य के प्रति समर्पित थे। दो छोटी बेटियों के पिता अचानक इतनी कम आयु में इस तरह संसार को अलविदा कहकर चले जाएंगे सोचा नहीं था। उनके निधन से उनका परिवार तो शोकाकुल है ही, वही समूचा दैनिक अनोखा तीर परिवार इस खबर से स्तब्ध रह गया। कल तक हम सबके बीच हंसते, बोलते, सबको समान भाव से सम्मान देने वाले साथी का अचानक दुनिया छोड़कर चला जाना, सबको शोकाकुल कर गया। अखबार के संपादक प्रहलाद शर्मा सहित सम्पूर्ण अनोखा तीर परिवार द्वारा अपने साथी के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा उनके संपूर्ण परिवार को असमय आए इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। बसंत शर्मा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम बीड़ में 4 दिसंबर को सुबह किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!