अनोखा तीर, हरदा। शहर के कुसुम कुंज कालोनी में आगामी ८ से १४ दिसबंर तक संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर १२ बजे से ४ बजे तक किया जाएगा। जिसमे कथा का वाचन पंडित सुशिल जोशी करेंगे। आयोजन गुरू संत राजेन्द्रसिंह एवं रामदेव बाबा की कृपा से अंजुलता रामनिवास मुकाती के द्वारा किया जा रहा है। १४ दिसबंर शनिवार को समापन अवसर पर पूर्णाहुति एव प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।