बैतूल:- कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत बैतूल जिले की 15 हजार 381 बालिकाओं को 6.42 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कक्षा 6वी की 60916, कक्षा 9वी की 2071, कक्षा 11वी की 3206, कक्षा 12वी की 2604 तथा प्रथम वर्ष की 584 बालिकाएं इस प्रकार कुल 15 हजार 381 बालिकाओं को 6.42 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में अध्ययनरत बालिकाओं को शासन के निर्देशानुसार युनीपे के माध्यम से भुगतान किया जाना है।
योजना में अब तक 1 लाख 19 हजार 213 बालिकाओं को किया लाभांवित
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत योजना प्रारंभ से आज दिनांक तक कुल 1 लाख 19 हजार 213 बालिकाओं को लाभांवित किया गया है। योजना दिशा निर्देशानुसार बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1 लाख 43 हजार की राशि का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2 हजार रुपए, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अलावा लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दो समान किस्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाती है। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
Views Today: 10
Total Views: 208