डकैती की योजना बना रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जिले की सिराली थाना पुलिस ने बुधवार की रात डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पकड़ा है। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश की जा रही है। थाना टीआई निकिता विलसन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल में सरकारी स्कूल के पास रात 12.30 बजे 7-8 व्यक्ति बाइक लेकर खड़े है। जिसके पास थैले में हथियार भी है। वो गांव में किसी चोरी की मंशा से खड़े हुए है। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जहां पर ६-७ व्यक्ति स्कूल की दीवार के पास छुपे बैठे थे, जो आपस में गांव के किसी पटेल के यहां डकैती करने की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची सभी आरोपी भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, हाथ में पकड़ा एक गिरमिट, तीन मोबाइल, थैले में रखे पेंचिस, पेचकस, टामी रॉड और लोहे का बका, रस्सी को जब्त किया है। पकड़े गए पांच आरोपियों ने डकैती करने की योजना बनाने की बात कबूल की है। जबकि तीन आरोपी मनोज, कृपाराम और राजकपुर मौके से भागते समय जमीन पर गिरे। इस दौरान मनोज का मोबाईल और झाड़ियों में खड़ी कृपाराम की मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए है। सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा 310 (4), 310 (5) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 306

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!