हरदा- रबी वर्ष 2024-25 में कृषको को सुगमता से उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में दिनांक बुधवार को हरदा रैक पाईंट पर कोरोमंडल कंपनी की डी.ए.पी. उर्वरक की प्राप्त हुई थी, जिसमें डी.ए.पी. 1105 मे. टन जिले में उपलब्ध हुआ है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि गुरुवार को डी.ए.पी. उर्वरक का वितरण विपणन संघ के 3 गोदाम – हरदा टिमरनी व खिरकिया तथा विपणन समिति के हरदा, खिरकिया व सिराली, केंद्रों, एम.पी.एग्रो के वितरण केंद्र तथा निजी विक्रेताओ एवं सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से जिले में कुल 2458 कृषको को 1089 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया गया है।