दो माह की कार्रवाई में जब्त 35 मॉडिफाईड सायलेंसरो पर चलवाया बुल्डोजर


-पटाखे की आवाज निकालने वाले सायलेंसरो की रोकथाम पर जारी रहेगी कार्रवाई


अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा दो माह में जब्त किए गए 35 मॉडिफाइड सायलेंसरों को सड़क पर रखकर बुलडोजर से नष्ट किया गया। गौरतलब है कि जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत फाटके की आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड सायलेंसरो पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में कठोर कदम उठाते हुए  बुलडोजर से एसे सायलेंसरो को नष्ट किया गया। यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि मनचले युवको द्वारा बुलेट में मॉडिफाईड सायलेंसर लगाकर फटाके की आवाज निकालते है। जिनसे ध्वनि प्रदुषण के साथ-साथ  बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों को  खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके संबंध में  लगातार शिकायत मिल  रही थी । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया गया। जिसमें मॉडिफाईड सायलेंसर का उपयोग करने वाले बुलेट चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये बुलेट से मॉडिफाईड सायलेसर निकलवाये गये।  विगत दो माह में ऐसे 35 बुलेट के मॉडिफाईड सायलेसर  निकलवाकर जप्त किये  गये , जिन्हे जिन पर बुल्डोजर चलवाकर नष्ट करवाया गया। ताकि, इन्हे दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके।  मॉडिफाईड सायलेंसर पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान राजपत्रित अधिकारी सुनील लाटा पुलिस उपअधीक्षक अजाक ने कहा कि मॉडिफाइड सायलेंसरो से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण न केवल नागरिकों के लिए हानिकारक है, बल्कि यह यातायात नियमों का भी उल्लंघन है । इस कार्यवाही का उद्देश्य शहर में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है । सायलेंसरो के नष्टीकरण कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश, सउनि बसंत चौधरी, महेश शर्मा, अनूप कामले, आर.अभिषेक,अंकज, ललित, सैनिक महेन्द्र उपस्थित रहे ।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!