अनियंत्रित होकर गिरी बाईक, 7 साल की बालिका की मौत

schol-ad-1

अनोखा तीर, सिराली। सोमवार शाम को साईं मंदिर से पुराने बस स्टैंड के बीच मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक 7 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। सिराली टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि सोमवार शाम को 7 साल की मासूम रूद्राक्षी शर्मा अपने नाना के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों नीचे गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में बालिका के आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। वही ट्रेक्टर चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बनाई। सिराली पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक बालिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इधर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रेक्टर चालक की तलाश में जुट गई।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

error: Content is protected !!