मिथिलेश शुक्ला बने नर्मदापुरम संभाग आईजी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज जारी आदेशानुसार मिथिलेश कुमार शुक्ला को नर्मदापुरम संभाग का आईजी बनाया गया है। श्री शुक्ला वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक बिसबल ग्वालियर रेंज में पदस्थ थे। वही नर्मदापुरम आईजी इरशाद वली को विसबल पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया। उल्लेखनीय है कि 2006 बेच के आइपीएस अधिकारी मिथिलेश शुक्ला 28 वर्ष पश्चात पुनः नर्मदापुरम,हरदा क्षेत्र की कमान थामकर आएं हैं। वह पूर्व में सन् 1995-96 में अविभाजित होशंगाबाद जिले के हरदा अनुविभाग में बतौर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। वर्तमान संपूर्ण हरदा जिला उस समय एक पुलिस अनुविभाग अन्तर्गत आता था। यह संयोग ही कहा जाएं कि तब सीधी भर्ती से डीएसपी पदस्थ होने उपरांत मिथिलेश शुक्ला ग्वालियर में ही पदस्थ हुए थे और फिर स्थानांतरित होकर होशंगाबाद जिले के हरदा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बने थे। आज जब नर्मदापुरम संभाग आईजी के रूप में कमान थाम रहे हैं तब भी वह ग्वालियर से ही स्थानांतरित होकर आ रहें हैं। एक युवा पुलिस अधिकारी के रूप में बतौर एसडीओपी हरदा में उनके द्वारा दी गई सेवाएं उल्लेखनीय रही है। जिसका जिक्र आज भी स्थानीय मीडिया द्वारा पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर की जाने वाली समीक्षात्मक खबरों में किया जाता है। एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मिथिलेश कुमार शुक्ला के आईजी नर्मदापुरम संभाग बनने से निश्चित ही हरदा जिले में लोगों को उम्मीद की किरण जागी है। ताकि उनके कार्यकाल में जिले के पुलिस महकमे को नई दिशा प्रदान हो। दैनिक अनोखा तीर संपादक प्रहलाद शर्मा सहित पुराने सभी स्नेहीजनों ने सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं तथा बधाई दी है।

Views Today: 14

Total Views: 1688

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!