ग्रामीण क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद, स्कूल से लौट रही नाबालिक छात्रा से की छीना-झपटी

-पुलिस ने आवेदन लिया, परिवार में डर का माहौल

अनोखा तीर, हरदा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र गोगिया के गरीब परिवार की एक नाबालिक छात्रा रोजाना की तरह स्कूल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सोमवार को लगभग ५.३० बजे के करीब रास्ते में दो मोटरसाइकल सवार बदमाशों ने छात्रा से छीनाझपटी की। छात्रा ने मजबूती से विरोध करते हुए अपने आप को बचाया और घर आकर सारी घटना अपने माता-पिता को बताई। जिसके बाद मंगलवार सुबह पिता के साथ करताना चौकी जाकर रिपोर्ट लिखाना चाही। जिस पर करताना चौकी पुलिस द्वारा छात्रा से पूछताछ की। शाम को पिता टिमरनी थाने पहुंचे और वहां शिकायती आवेदन दिया। पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में छात्रा ने बताया कि वह गोगिया में रहती है तथा भुन्नास की शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कक्षा ९वीं की छात्रा है। सोमवार को स्कूल से छूटने के बाद वह पैदल अपने घर लौट रही थी तथी रास्ते में पूर्व सरपंच के खेत के पास पल्सर बाइक सवार दो लड़कों ने उसके साथ छिनाझपटी की। वह दोनों लडकों को नहीं जानती उन्होंने अपने चहरे को कपड़े के मास्क से ढंका हुआ था। एक लड़के ने छात्रा का स्कूल बैग खिंचा जिसको उसने पत्थर मारा वहीं दुसरे के गले पर उनसे नाखून से नौचा। जिसके बाद दोनों बदमाश लडके अपनी काले रंग की बाईक से भाग गए। मोटरसाइकल का नंबर ठीक से देख नहीं सकी लास्ट में 44 नंबर लिखा था गलती से आवेदन में 42 लिखा दिया और बाइक पर लाल रंग के पट्टे बने हुए थे। छात्रा के पिता दिनेश राठौर ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और ज्यादा पढे लिखे भी नहीं है। वह हरदा में रोजाना मजदूरी करने जाते है और देर रात को घर लौटते है। बेटी के साथ घटित हुई इस घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है।

इनका कहना है…

छात्रा द्वारा परिजनों के साथ आकर थाने में शिकायत की गई है कि स्कूल से लौटने के दौरान बाइक सवार दो लडकों ने पीछे से उसका स्कूल बैग खिंचा जिनकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संजय चौकसे, थाना प्रभारी टिमरनी

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!