अनोखा तीर, हरदा। सर्वब्राह्मण समाज संगठन द्वारा अन्नकूट उत्सव आज मनाया जाएगा। अन्नकूट उत्सव प्रभारी संदीप स्वामी ने बताया कि 10 नवंबर शाम को रेवा गार्डन में संतो के सान्निध्य में गिरिराज जी को 56 भोग, महाआरती, राधाकृष्ण की झांकी, भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेष आकर्षक प्रस्तुति होगी। समाज के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने सभी सामाजिक बंधुओं से अन्नकूट उत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Views Today: 6
Total Views: 140