अनोखा तीर, हरदा। भारत स्काउट गाइड का 75वां स्थापना दिवस डायमंड जुबली के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने पूर्व मंत्री कमल पटेल, सयुंक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, डीईओ डीएस रघुवंशी, सहायक संचालक बलवंत पटेल को ध्वज स्टिकर लगाया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट गजराज सिंह ने बताया कि सन 1950 में 7 नवंबर को भारतीय स्काउट एवं गाइड की स्थापना की गई थी। तभी से हर साल 7 नवंबर को उसका स्थापना दिवस मनाया जाता है। स्काउट गाइड के अधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष 7 नवंबर को भारत स्काउट व गाइड संगठन का स्थापना दिवस के स्तर पर पूरे देश में अनेक सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन किए जाते हैं।स्थापना दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने डीईओ ऑफिस के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, परिसर में स्थित पार्क की साफ सफाई की गई। इस दौरान जिला सचिव पुरुषोत्तम राठौर, अजीत सिंह सोलंकी, जिला सचिव रेडक्रॉस संजू मिश्रा, सरिता भेरूवा के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा की गाइड व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के स्काउट उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 166