भागवत कथा के श्रवण से मिलता है तीर्थों का पुण्य : नारायण आचार्य

भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा

अनोखा तीर, हरदा। नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला में गुरुवार दोपहर को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन कथावाचक नारायण आचार्य ने भागवत कथा के महत्व एवं भक्ति, ज्ञान, वैराग्य को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्य कर्मों के परिणाम से ही भागवत कथा कराने का सौभाग्य मिलता है। इस दौरान उन्होंने गीत तूने कौन सा पुण्य किया राधे, जो श्याम तेरे घर आए हैं…, गाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया। उन्होंने कहा कि कथा में उपस्थित होने से सभी तीर्थों का पुण्य फल मिलता है। भागवत कथा में आज गौकर्ण धुंधकारी की कथा होगी। आयोजक दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 1 से कथा शुरू होगी, कथा 13 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।शोभायात्रा निकालकर किया शुभारंभगुरुवार को भागवत कथा से पहले सुबह बड़ा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा बड़ा मंदिर से घंटाघर, जैन धर्मशाला होते हुए नार्मदीय धर्मशाला पहुंची। यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। वहीं भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। नार्मदीय धर्मशाला में भगवान पूजन एवं पुराण पूजन किया गया। इसके बाद कथा शुरू हुई।

Views Today: 4

Total Views: 186

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!