संभागायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बोरपानी व गोराखाल के ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में की पूछताछ

अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त केजी तिवारी ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम बोरपानी और गोराखाल का दौरा कर वहां ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में पूछताछ की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, उपायुक्त जीसी दौहरे, एसडीएम महेश बड़ोले एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्रामीणों से खाद बीज वितरण, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न, नमक, शक्कर वितरण के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने गांव में विद्युत आपूर्ति, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति तथा गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति और टीकाकरण के संबंध में भी ग्रामीणों से पूछताछ की।समय पर स्कूल न आने वाले शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंकमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम बोरपानी में कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की गांव में खेती की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों को खेती की नई नई तकनीक और जैविक खेती के संबंध में जानकारी दी जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी, इसके लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं। कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल के शिक्षकों को सचेत किया कि भविष्य में समय पर स्कूल आए अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें तथा देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।बिजली का बिल हर माह नियमित रूप से देंकमिश्नर श्री तिवारी ने बोरपानी में जल जीवन मिशन के तहत गांव में नल जल योजना संचालन के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बोरपानी के हाई स्कूल का भवन पुराना व छोटा होने से नये हाई स्कूल भवन निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को भवन की रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिये और नये भवन के लिये प्रस्ताव भेजने के लिये भी कहा। ग्रामीणों ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि बिजली का बिल समय पर नहीं आता है तथा एक साथ कई माह का बिल आने से वे जमा नहीं कर पाते हैं, जिस पर उन्होने महाप्रबन्धक को निर्देश दिये कि हर माह ग्रामीणों को नियमित रूप से बिजली का बिल दिया जाए ताकि वे आसानी से जमा कर सकें। उन्होने गांव की विद्युत लाइन के मेंटेनेंस के संबंध में महाप्रबन्धक को निर्देशित किया।वनग्रामों में शिविर लगाकर नामांतरण के लंबित मामलों का निराकरण करेंग्राम गोराखाल व बोरपानी की चौपालों में कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्रामीणों से वन अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारियों के नाम से नामांतरण नहीं हो पा रहा है, जिस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में नामांतरण करने के निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम श्री बड़ोले और एसडीओ वन विभाग को निर्देश दिये कि गांव में शिविर लगाकर नामांतरण के लंबित सभी मामलों का निराकरण किया जाए। ग्राम गोराखाल में कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि पशुओं के उपचार के लिये कोई समस्या हो तो 1962 नम्बर पर फोन करें। उन्होने गोराखाल के ग्रामीणों को समझाया कि उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न हर माह ले लें क्योंकि अब पहले की तरह एक से अधिक माह का खाद्यान्न एक साथ नहीं मिलेगा। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिये कि नियमित रूप से गृह भेंट करें तथा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को समय पर टीके लगवाएं। गोराखाल के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल स्तर काफी नीचे होने से गांव के कुओं के गहरीकरण की मांग कमिश्नर श्री तिवारी से की, जिस पर उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व जनपद के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।

Views Today: 6

Total Views: 200

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!