खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी व उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम बड़वानी में संचालित उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान में उपलब्ध गेहूं, चावल के स्टॉक को देखा और दुकान में उपस्थित उपभोक्ताओं से चर्चा की। उन्होंने उपभोक्ताओं से गेहूं, चावल, शक्कर व नमक वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होने वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में भी पूछताछ की। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वासुदेव भदोरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उचित मूल्य की दुकान संचालक ने बताया कि गांव में नेटवर्क की समस्या रहती है। आयोग के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने ग्राम केलझिरी स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति और पोषण आहार वितरण के संबंध में जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने ग्राम रहटगांव स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती बच्चों की माताओं से केन्द्र में मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की।

Views Today: 6

Total Views: 226

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!