अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि गुरूवार को खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान ग्राम जुगरिया से अवैध रेत की 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर थाना हंडिया में खड़ी कराई गई। खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया कि प्रकरण में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 164