अनोखा तीर, हरदा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान सहस्त्रबाहु महाराज का जन्मोत्सव ताम्रकार कसेरा समाज हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार ८ नवंबर को मनाएगा। जिसके तहत सामाजिकजनों द्वारा कसेरे मोहल्ले से गुप्तेश्वर मंदिर तक सुबह शोभायात्रा निकालकर सहस्त्रबाहु मंदिर में पूजा आरती और सामाजिक भोज का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में जिले के सभी सामाजिकजन उपस्थित रहेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 150