अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय राजपूत छात्रावास में संभागीय एवं जिले की समितियों का गठन हुआ। जिसमें संभागीय अध्यक्ष बद्री पटेल, जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौहान हरदा, राजपूत परिषद प्रकाश सावनेर खिरकिया, परिषद अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल, टिमरनी परिषद अध्यक्ष दिलीप सिंह, सिराली परिषद अध्यक्ष अर्जुन सिंह, लाखन सिंह मौर्य, सुहाग सिंह तोमर, राधेश्याम गहलोत, आनंद सिंह पटेल, राम नारायण पटेल, विजय सिंह सावनेर, शिवनारायण विजय सिंह, सुहाग सिंह पटेल, मंगल सिंह पवार मंगल सिंह बघेल, डॉ विशाल सिंह बघेल, गंगा विष्णु मुनीम, रामदास पटेल, रामभरोजी सावनेर को नियुक्त किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 146