अधूरा नाला बन रहा शहर के निवासियों के लिए परेशानी, तेज बरसात से उफान पर आया नाला

भैरूंदा। क्षेत्र में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला हर दिन जारी है। बीते सोमवार मध्य रात्रि को हुई तेज बारिश से नगर का नाला ऊफान पर आ गया। तीन घंटे से भी अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश से 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे नगर के कई वार्डो में नाले का पानी गंदगी के साथ लोगों के घरों में प्रवेश कर गया, जिससे कई लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया वहीं कई व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी नाले के आसपास रहने वाले रहवासियों को हुई, जिसमें नगर के वार्ड क्रमांक 8 चांदनी गार्डन, किसान मोहल्ला,मुस्लिम मोहल्ला, सिविल अस्पताल परिसर, मिलन गार्डन मामा कालोनी, बजरंग कुटी, वृंदावन कालोनी सहित अनेक स्थानों पर जल निकासी के उचित इंतजाम ना होने से वार्डवासियों का गुस्सा नगर पंचायत पर देखने को मिला। अब तक भैरूंदा क्षेत्र में 37 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी हैं,जो कि औसत बारिश से 8 इंच कम है। उल्लेखनीय हैं कि नगर परिषद भैरूंदा द्वारा मानसून सत्र शुरु होने से पहले बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाये जाने की बात कहीं गई थी, जिससे कि वार्डवासियों को बारिश के समय जल निकासी में कोई समस्या ना हो। लेकिन बारिश का दौर अब अंतिम चरण में हैं और सिंतबर माह में एक दिन छोडक़र कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। नगर के वार्डो में नालियां जाम है,जिससे बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड क्रमांक 7 व 8 के रहवासियों को झेलना पड़ रही है। सीएम राइज स्कूल के पीछे वाला खेल मैदान तालाब में तब्दील हो चुका हैं। यहां पर जल निकासी नहीं होने से मैदान का पानी लोगों के घरों में घुसकर खाद्य सामग्री सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान को खराब कर रहा हैं। जल निकासी की कई बार गुहार लगाये जाने के बावजूद भी नप सीएमओं द्वारा सिर्फ वार्डवासियों को आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


जल निकासी के अभाव में बड़ा जीव-जंतुओं का खतरा
वार्ड क्रमांक 08 के रहवासी अरमान खांन, रज्जाक खांन, सुलेमान खां, संतोष राठौर, अबरार खां, सादिक खांन आदि ने बताया कि कालोनी के पीछे ही सीएम राइज स्कूल का विशाल खेल मैदान हैं। इस खेल मैदान में बारिश का पानी भराने से यह तालाब में तब्दील हो जाता हैं। पानी की उचित निकासी के इंतजाम ना होने से यह पानी हमारे घरों में घुस जाता हैं,जिससे रात के समय जहां जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता हंै तो वहीं घरों में रखी खाद्य सामग्री भी पानी से खराब हो रही हैं। इस संबंध में नप सीएमओं, नप अध्यक्ष व एसडीएम तक दो बार लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक निकासी के कोई इंतजाम नहीं किये हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इस समय तेजी से फैल रहे डेंगू के खतरे से बनी हुई हैं। बारिश थमने के बाद इसी गंदगी युक्त पानी में मच्छर व डेंगू का लार्वा पनप रहा हैं,जिससे वार्ड के प्रत्येक घर में बुखार से पीढि़त मरीज देखे जा सकते हैं। वार्डवासियों की जानमाल से प्रशासन को कोई सरोकार नहीं हैं। जल निकासी के स्थान पर कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया हैं,जिससे समस्या और ज्यादा विकराल हो चुकी है।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!