रेलवे लाइन पार करते समय फंसा ट्रैक्टर,  आधे घंटे बाधित रहा रेलवे यातायात


लोको पायलट की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा



तरूण मेहरा, सेमरी हरचंद –
सोमवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक ट्रैक्टर पटरी के बीच फंस गया। ट्रैक्टर करीब आधे घंटे तक पटरी पर फंसा रहा। इस दौरान दूसरी पटरी पर एक एक्सप्रेस ट्रैन आ गई। एक्सप्रेस के लोको पायलेट द्वारा एमरजेंसी बै्रक लगाकर ट्रैन रोकी गई। घनीमत रही की जिस पटरी पर टै्रक्टर फंसा उस पटरी पर उस समय कोई ट्रैन नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।  सुबह 10:30 बजे के करीब इटारसी-जबलपुर रेलवे ट्रैक पर गुमरखेड़ी रेलवे स्टेशन एवं बागरा तवा के बीच खंबा नंबर 778/ 23 डाउन ट्रैक पर एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन पार करते समय फंस गया। उसी समय दूसरी रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रैन सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए  एमरजेंसी बे्रक लगाकर ट्रैन रोकी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन के गार्ड ने गुरम खेड़ी रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा होने के कारण लगभग आधा घंटे ट्रेनों का यातायात बाधित रहा। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रूकते ही यात्री नीचे उतरकर ट्रैक्टर को धक्का देकर हटाते नजर आए। गनीमत यह रही की उस समय तक उस रेल की पटरी से कोई ट्रेन नहीं निकली नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना प्रभारी गोपाल मीणा टीम के साथ पहुंचे। बीच रेलवे ट्रैक पर फसे ट्रैक्टर का वीडियो भी सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि ट्रैक्टर चालक द्वारा खेत में दवाई छिडकाव का कार्य करने के लिए रेलवे पटरी को पार किया जा रहा था।

जिस ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, उस पर आने वाली थी दूसरी ट्रेन
जिस डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए डाउन ट्रैक पर एक किमी पहले एक सिंगल पटाखा लगाया। रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम से गुरमखेड़ी स्टेशन को जानकारी मिली। तब तक दानापुर एक्सप्रेस गुरमखेड़ी स्टेशन से निकल कर दो सिग्नल पार कर चुकी थी। स्टेशन उप प्रबंधक अमर बहादुर यादव ने आनन-फानन में तीसरे सिग्नल को रेड कर दिया। एक किमी पहले लगा पटाखा भी फूटा, जिससे ड्राइवर ने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया। साथ ही दूसरी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।


ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई
पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की है, लेकिन वह असफल रहा। संभवत: ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद करीब आधे घंटे बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया।

समय और डीजल बचत के लिए उठाते है जानलेवा कदम
ट्रैक्टर चालक समय और डीजल की बचत करने के चलते जान जोखिम में डालकर कही से भी रेलवे टैक पार करने की कोशिश करते है। उनकी इस जानलेवा कोशिश के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। अगर ऐसे में ट्रेन ट्रैक्टर से टक्कराती तो ट्रैक्टर, टै्रन सहित यात्रियों को छति पहुंच सकती थी।

अंडरपास में भरा पानी

जिस स्थान का यह पूरा घटनाक्रम है उस स्थान से थोड़ी ही दुरी पर एक अंडरपास बना हुआ है। लेकिन इस अंडरपास में बारिश का पानी भरा हुआ था। पूरे घटनाक्रम के बाद इस अंडरपास की साफ-सफाई करवाई गई।

Loading

One Response

  1. बहुत अच्छे शब्दों मे बहुत ही अच्छे ढंग से अपने यह न्यूज कवर किया तरुण भाई इसी तरह लोगों जागरूक करते रहे उम्मीद है आप समाज के हित और भी अच्छी अच्छी न्यूज जरूर कवर करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
    धन्यवाद !
    Devesh Kushwaha semri harchand

Leave a Reply

error: Content is protected !!