नाविकों ने मौके पर 7 को बचाया, एक लापता
अनोखा तीर, खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत राजौर में मां नर्मदा के राजौर तट पर रविवार दोपहर को बीच नर्मदा में आठ लोगों से भरी एक नाव पलट जाने से एक बड़ी घटना सामने आई। समाचार लिखे जाने तक ग्राम पंचायत राजौर के सुनील जायसवाल सरपंच प्रतिनिधि सहित थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट से मिली जानकारी के अनुसार नाव में कुल आठ लोग सवार थे। जिनमें से सात लोगों को जैसे ही नाव डूबी स्थानीय नाभिकों ने बचा लिया, लेकिन एक युवक अभी भी लापता है। लापता युवक निलेश पिता चैन सिंह निवासी बाल्य तहसील सतवास का बताया जा रहा है, जो कि अपने मामा-नाना के यहां ग्राम तमखान मिर्जापुर में आया हुआ था। मौके पर मौजूद ग्रामीणजन ने बताया कि पानी से लबालब भरी हुई मां नर्मदा के बीच में से रेत निकाल कर लाने का कार्य करने वाले यह मजदूर नाव में सवार थे।
इन लोगों को निकाला सुरक्षित
जैसे ही घटना हुई स्थानीय नविको ने तुरंत नर्मदा में डुबकी लगाकर सात लोगों को सुरक्षित बचाया जिनमें राकेश, आकाश, बृजेश, मुकेश, रामस्वरूप, रामदास और नितेश नमक युवक को गोताखोरों ने सुरक्षित बचाया। वहीं निलेश पिता चैन सिंह अभी भी लापता है।
मदद के लिए पहुंचे स्थानीय जन
राजौर सुनील जायसवाल सरपंच प्रतिनिधि, धनसिंह दायमा रोजगार सहायक, योगेंद्र सिंह दरबार रामविलास पटेल सहित अनेक ग्रामीण जैन मौके पर पहुंचे और मदद में जुटे। वहीं पुलिस खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
प्रतिबंध के बावजूद चल रहा रेत का अवैध कारोबार
नर्मदा के बिजलगांव से लेकर राजौर तट सहित संपूर्ण प्रदेश में नर्मदा नदी से रेत निकालने का कार्य वर्षा ऋतु में बंद रहता है। लेकिन उसके बावजूद भी नाव के सहारे से मजदूर लोग बीच नर्मदा में जाकर रेत निकालकर नाव से किनारे पर लाते हैं। जहां से रेत का व्यापार करने वाले अवैध रूप से ट्रैक्टरों में भरकर यह रेत क्षेत्र में मनमाने दाम पर बेचते हैं। इस प्रकार की घटना से आज फिर एक परिवार का चिराग लापता है।
सुबह से और किया जाएगा रेस्क्यू
पुलिस ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं पुलिस के गोताखोर युवक को ढूंढने में जुटे हैं। वहीं जिला मुख्यालय से भी रेस्क्यू टीम पहुंच रही है। लेकिन रेस्क्यू टीम आते-आते अंधेरा हो जाएगा। इसलिए यदि अभी युवक नहीं मिला तो कल सुबह से फिर नर्मदा में रेस्क्यू किया जाएगा।