खरगोन:-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय ठीबगांव बुजुर्ग द्वारा ग्राम ठीबगांव खुर्द की आंगनवाड़ी केंद्र में निःशुल्क राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा माह एवं जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन को किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सैते द्वारा शिविर में गर्भवती माताओं, बच्चों तथा अन्य ग्रामीण जन का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ-पैर दर्द, चर्म रोग, संधि रोग, स्त्री रोग तथा अन्य रोगों के 86 रोगियों का उपचार कर निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में औषधालय के कंपाउंडर मनीष वर्मा, दवासाज अनिल गिरि गोस्वामी एवं अंशकालिन स्वच्छक किशोर यादव द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में स्थानीय ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण जन का सहयोग रहा।
Views Today: 2
Total Views: 194