बच्चों को पढ़ाने के साथ मतदाता सूची का कार्य भी कर रहे हैं श्री पाटीदार
खरगोन:-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप खरगोन जिले में भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नये मतदाताओं से प्रारूप 06 में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मृत मतदाताओं के नाम हटाने, गलत या त्रुटिपूर्ण नाम, पता, फोटो को संशोधित करने के लिए भी निर्धारित प्रारूप में आवेदन लिये जा रहे हैं।
भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 165 खडक्याघाट दामखेड़ा के बीएलओ छोटेराम पाटीदार अपने कार्य को पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं। इस गांव के मतदान केन्द्र में कुल 1371 मतदाता है। बीएलओ श्री पाटीदार घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। अब तक उनके द्वारा 300 से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क किया जा चुका है। उनके द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं और गांव में विवाह होकर आयी नयी बहुओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उनके द्वारा नये मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए प्रारूप 06 में आवेदन लिए जा रहे हैं।
बीएलओ श्री पाटीदार एक शिक्षक है और अपने इस कार्य से शिक्षण कार्य में व्यवधान नहीं आने दे रहे हैं। वे निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते हैं और स्कूल बंद होने के बाद मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं। बीएलओ श्री पाटीदार का यह कार्य अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणादायक है। उनके इस कार्य से सीखा जा सकता है कि अपने दैनिक शासकीय कार्यों के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी जिम्मेदारी के साथ करना है।

Views Today: 2
Total Views: 188