अनोखा तीर, हरदा। बच्चों और किशारों के लिए ‘राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय’ और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी’ की पहल केन्द्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने की है। ई-पुस्तकालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली गैर शैक्षणिक पुस्तकों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है। राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का यह एप्लीकेशन, एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय एप्लिकेशन प्रत्येक आयु समूह 3-8, 8-11, 11-14 और 14-18 में उपलब्ध हैं। इस प्लेटफार्म पर कहानियां, जीवनियां, क्लासिक वैज्ञानिक कहानियां और उपन्यास आदि के साथ वर्गीकृत हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसमें डिजिटल रीडर्स क्लब, इन्टर एक्टिव सेशन और मॉनीटरिंग रीडर्स का प्रावधान है। इस एप पर एक हजार से अधिक गैर-शैक्षणिक ई-पुस्तकें नए शीर्षकों के साथ नियमित रूप से जोड़ी जा रही हैं। राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय 22 भाषाओं और अंग्रेजी में पढ़ने की सामग्री की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है। प्रत्येक स्कूल के लाइब्रेरियन को राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय एप का उपयोग करने के लिये छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय पुस्तकालय के साथ बैग लेस डे मनाया जाए।
Views Today: 2
Total Views: 290