नर्मदापुरम– कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अधिकारियों ने आंगनबाडी केन्द्रों, उप स्वास्थ केन्द्रों का ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने ग्राम आंचलखेडा, में निराश्रित गौवंश हेतु बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थ्ल का निरीक्षण किया। साथ ही पोषण आहार केन्द्र का भ्रमण कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की। उन्होंने सेमरी हरचंद के नवीन पंचायत भवन एवं रैन बसेरा का भी अवलोकन किया। सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर श्री संजय अग्रवाल ने ग्राम सेमरी हरचंद में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। उन्होनें ग्राम पंचायत भवन का भी अवलोकन किया। सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम ने ग्राम पंचायत निमसाडिया के आंगनबाड़ी केन्द्र, उपस्वास्थ केन्द्र एवं निर्माणाधीन नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया। रैसलपुर में नलजल योजना का अवलोकन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने हायर सेकेण्डरी स्कूल रंढाल एवं हाई स्कूल गूजरवाडा, का निरीक्षण किया। ईई पीएचई मनोज वर्मा ने निमसाडिया में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग के एके शर्मा ने मा0 शा0 ग्वालटोली पीएमश्री हाईस्कूल ग्वालटोली में प्रा0 एवं मा0 शालाओं में स्वच्छता पखवाडा के संबंध में आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा मा0 शाला कोठी बाजार का निरीक्षण किया। अधीक्षण् यंत्री ईआरईएस ने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करानें के लिए जनपद पंचायत सिवनीमालवा में सरपंच सचिव उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के साथ बैठक की। उन्होने शा0 हाय0 सेके0 स्कूल एसएनजी नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। एमपीआरडीसी के श्री लौवंशी ने शा0 कन्या मा0 शाला खापरखेडा का निरीक्षण किया।
जिला मत्सय अधिकारी श्री वीरेन्द्र चौहान ने सीएम राईज स्कूल सिवनीमालवा का निरीक्षण किया एवं बच्चों को पढाया। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सिवनी मालवा पहुंच कर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने शासकीय उच्चतर मा0 विद्यालय पिपरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होनें कक्षा 12वी की बालिकाओं से कैरियर काउंसलिंग पर चर्चा की एवं छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ संजय अग्रवाल ने शा0 उच्च0 मा0 वि0 एसपीएम पहुंच कर बच्चों को पढ़ाया एवं उनके सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया। जिला रेशम अधिकारी रविन्द्र सिंह ने मा0 शा0 तीखड का निरीक्षण किया। शिक्षको को शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अध्यापन गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिये। उन्होने मौके पर ही पौधरोपण किया।