हमें गर्व है कि किशोर दा का जन्म खंडवा में एवं शिक्षा इंदौर में हुई: मंत्री विजयवर्गीय


-यात्रा में आदिवासी लोकनृत्य, गणगौर नृत्य बने आकर्षक का केन्द्र

अनोखा तीर, खंडवा। पार्श्व गायक स्व. किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर खंडवा का गौरव दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत रविवार को शहर में जगह-जगह स्व. किशोर कुमार के द्वारा गाये गए गाने बजाए। गौरव दिवस के अवसर पर रविवार को पुरानी मंडी परिसर खंडवा से गौरव यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गौरव दिवस मनाने का निर्णय इसलिए लिया कि शहर के जितने गौरवशाली व्यक्ति हैं उनका हम स्मरण करें और उनके जीवन से प्रेरणा लें। साथ ही हम भी ऐसा कार्य करें कि लोग गौरव उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि टंट्या मामा ने भी आदिवासी भाईयों के लिए हर संभव संर्घष किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे वीरों को चिन्हित कर इतिहास के पन्नों पर मान-सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी ऐसे साहित्यकार थे, जिनकी स्मृति में उनके नाम से विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालयों का नाम रखा गया है। साथ ही उनके नाम से ही व्यक्ति की कलम चलने लगती है। उन्होंने कहा कि किशोर दा सिर्फ गायक नहीं थे, बल्कि लेखक, डायरेक्टर, नायक थे और हमें गर्व है कि उनका जन्म खंडवा में हुआ है एवं शिक्षा इंदौर में हुई। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस मनाने का उद्देश्य नवयुवाओं को उनकी इच्छा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है जिससे वे आगे जाकर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि जो जहां है वहीं पर उसका सर्वांगीण विकास हो और वहीं पर उसकी कला, उसका साहस, उसका विकास हो।


कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज खंडवा जिला किशोर कुमार का जन्मदिन मनाने के लिए लालायित है और हर जगह जहां भी जा रहे हैं किशोर कुमार के गाने सुनने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि खंडवा वालों के लिए सौभाग्य की बात है कि खंडवा दादाजी धुनिवाले की नगरी के नाम से जाना जाता है और उसके बाद किसी के नाम से जाना जाता है तो वह हैं किशोर दा। उन्होंने कहा कि किशार दा ने फिल्मी दुनिया के अंदर खंडवा का नाम रोशन किया और उसी के साथ साथ माखनलाल चतुर्वेदी जी ने भी खंडवा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अलग अलग जिलों में जहां पर जैसा गौरव है उसको अलग अलग दिन में गौरव दिवस मनाने का कार्य किया जाता है।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज गौरव दिवस यात्रा किशोर कुमार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर का गौरव किशोर कुमार हैं और हमारा सौभाग्य है कि किशोर कुमार ने हमारे शहर में जन्म लिया है। आज अगर हमारे खंडवा को देश व विदेशों में जाना जाता है तो यह उनकी गायिकी की वजह से पहचाना जाता है।
गौरव यात्रा को पुरानी मंडी परिसर से मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा आदिवासी लोकनृत्य, कोरकू नृत्य, गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा किशोर कुमार की चलती का नाम गाड़ी फिल्म की कार में किशोर दा की वेशभूषा में बैठे बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं दादाजी धुनिवाले की झांकी निकाली गई। गौरव यात्रा पुरानी मंडी परिसर से प्रारंभ हुई, जो नगर निगम चौराहे, घण्टाघर, रेल्वे स्टेशन, कहारवाड़ी, बजरंग चौक होते हुए नगर निगम चौराहे पर संपन्न हुई। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, कलेक्टर  अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर  केआर बडोले, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी द्वारा किया गया।

Views Today: 6

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!