बैतूल। 21वीं सदी के भारत में जहां टेक्नोलॉजी और संचार सेवाओं का विकास तेजी से हो रहा है, वहीं बैतूल जिले के लगभग 200 गांव आज भी नेटवर्क विहीन हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर इन गांवों को बीएसएनएल नेटवर्क से जोड़ने का आग्रह किया है।
दिनेश यादव ने संचार मंत्री को बताया कि बैतूल जिला प्रकृति की गोद में बसा हुआ है, जहां पहाड़ और पर्वत श्रृंखला के बीच छोटे-छोटे गांव बसे हुए हैं। इन गांवों में अधिकांश आदिवासी समाज निवास करता है, जो संचार सेवाओं की कमी से जूझ रहा है। नेटवर्क ना होने के कारण यहां के ग्रामीण शासन की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस जैसी सुविधाओं का लाभ भी इन गांवों में नहीं पहुंच पा रहा है। संपर्क ना होने के कारण प्रसूति के समय महिलाओं को संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे कई बार उनकी जान पर बन आती है। 21वीं सदी के भारत की तरक्की के लिए ग्रामीण युवा वर्ग और छात्र टेक्नोलॉजी से जुड़ना बहुत जरूरी है। नेटवर्क की कमी के कारण यहां के युवा और छात्र शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित रह जाते हैं।
संचार मंत्री का आश्वासन
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिनेश यादव को आश्वस्त किया कि जल्द ही बैतूल जिले के नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में टावर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। बीएसएनएल की 4 जी सेवाएं इन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई जाएंगी, जिससे यहां के लोग भी डिजिटल युग के लाभ उठा सकें। इस मुलाकात से बैतूल जिले के ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी है। यदि संचार सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं, तो यह क्षेत्र भी विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ सकेगा। अब देखना यह है कि संचार मंत्री के आश्वासन पर अमल कब तक होता है और बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या कब समाप्त होती है।
Views Today: 4
Total Views: 192