नर्मदापुरम पिपरिया मुख्य मार्ग सेमरी हरचंद के पास जयंती वेयरहाउस के सामने मूंग खरीदी न होने और स्लाट बुक न होने को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और सड़क पर अपने वाहन खड़े कर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही सोहागपुर और माखन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन सड़क पर जाम लगा कर बैठे हुए किसानों ने प्रशासन की एक न मानी और करीबन 3 घंटे तक यह जाम लगा रहा। जिसके कारण यातायात बाधित हुआ और कई लोग परेशान होते दिखाई दिए। हालात बिगड़ते देख नर्मदापुरम से पुलिस बल भी भारी पहुंच गया। इस बीच कुछ किसानों और पुलिस के बीच हल्की की सी नोक झोंक भी देखी गई। हालांकि जाम में लोगों को परेशान ना होना पड़े इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सेमरी हरचंद पीपल चौक पर खड़े होकर वाहनों को सांगा खेड़ा मार्ग से होते हुए माखन नगर पहुंचने का रास्ता बता रहे थे
आश्वासन मिलने के बाद खुला जाम
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की, प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है।
ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो। अधिकारियों के आदेश जारी करने के बाद किसानों को बताया इसके बाद किसान माने और जाम खोला।
लगाए आरोप पुष्पराज पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से गुर्जर समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है इस वेयरहाउस में भी अधिक किसान जो अपनी मूंग की फसल बेचने आए हैं गुर्जर है। बाकी सभी वेयरहाउस में तो लाई हो रही है व्यापारियों की मूंग खरीद ली गई और किसानों से कहां जा रहा है टारगेट पूरा हो गया।
मुख्यमंत्री से मिले विधायक
मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह एवं पिपरिया विधानसभा से विधायक ठाकुरदास नागवंशी पहुंचे और किसानों को कोई असुविधा न हो इसे लेकर चर्चा की किसानों ने क्षेत्रीय विधायक सिंह का आभार माना।
सांसद ने पोस्ट किया वीडियो कहा सरकार किसानों के साथ
नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा कि
किसान भाईयों की अच्छी मेहनत के सुपरिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की अच्छी पैदावार हुई है। लेकिन बाजार में मूंग के दाम एमएसपी से नीचे चल रहे हैं। ऐसे में किसानों की आस सरकारी खरीद पर टिकी है। चूंकि मूंग की खरीद 31 जुलाई तक होना थी। जिसको लेकर किसान भाइयों के संपूर्ण क्षेत्र से निरंतर फोन आ रहे थे। मैं 18 वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र में दिल्ली में हूं।
किसान मूंग की तुलाई से वंचित न रहे इसलिए ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि को लेकर आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से दूरभाष के माध्यम से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री के द्वारा मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि की जा रही है। किसान भाईयों चिंता न करें। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है। जो किसानों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।