कुसुम महाविद्यालय में मनाई  मुंशी प्रेमचंद जयंती

सिवनी मालवा:-कुसुम महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. रघुवंशी ने दीप  प्रज्वलित कर  एवं मां वीणापाणि का पूजन अर्चन कर किया  प्राचार्य  ने मुंशी प्रेमचंद की परीक्षा कहानी का उदाहरण देकर बताया की जीवन में सफल होने के लिए मानवता की  अहम भूमिका हैं l डॉ. एस. के झा ने प्रेमचंद की पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हंस पत्रिका के माध्यम से आधुनिक हिंदी को परिमार्जित किया l डॉ. ए. के यादव ने व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रेमचंद का साहित्य कालजयी हैं प्रो. एस. के. अग्रवाल ने समाज उत्थान में प्रेमचंद की भूमिका पर प्रकाश डाला l डॉ. प्राची सिंह  ने प्रेमचंद के निर्मला उपन्यास के    स्त्री विमर्श पर भाषण देते हुए कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे l कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रमाकान्त सिंह ने किया  महाविद्यालय की छात्रा कु.किरण सूर्यवंशी, नंदनी शेजकर, छवि प्रजापति ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर अपने विचार प्रकट किये l कार्यक्रम में प्रशांत चौरसिया, कमल सिंह अहिरवार, डॉ. अनुराग पथक, डॉ. रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र, छात्रा उपस्थित रहे l

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!