सेमरी हरचंद, तरुण मेहरा- नगर के बस स्टैंड पीपल चौक से रेलवे स्टेशन गुरामखेड़ी पहुंच मार्ग पर सड़क का निर्माण प्रारंभ हो गया है। सड़क के निर्माण प्रारंभ के उद्घाटन के दिन ही जेसीबी मशीन से सड़क के साइड मे खुदाई की जा रही हैं खुदाई के समय ग्राम जमुनिया के नल जल मिशन अंतर्गत किए गए अनेक नल कनेक्शन जेसीबी मशीन के पंजे के नीचे आकर टूट गए जिससे ग्राम वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड रहा है। जनपद सदस्य प्रतिनिधि लखन शर्मा से बात करने पर बताया गया अभी तो सड़क निर्माण प्रारंभ ही हुआ है और ग्राम वासियों के नल कनेक्शन टूट गए हैं जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर ओम पुरी ने टूटे नल का कनेक्शन जोड़ने से इनकार कर दिया है और कहां है कि जिसने नल कनेक्शन तोड़े हैं वही नल कनेक्शन जोड़ेंगे अभी वर्तमान में जेसीबी से खुदाई का काम बंद करवा दिया गया है ।
Views Today: 2
Total Views: 46