अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा चुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिवस था। शाम ५ बजे से चुनावी शोर थमने से पहले भाजपा ने हरदा एवं खिरकिया में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा के साथ उमड़ी भीड़ के माध्यम से अपना जन समर्थन दिखाया। हरदा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के समर्थन में संत रविदास चौक से जन आशीर्वाद रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी कमल पटेल ने आमजनों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान शिवाजी चौक पर एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी के साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ ही नन्ही कवियत्री सानिका पटेल ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की भोली-भाली जनता के बीच झूठे वचन पत्र और अफवाहें फैलाकर कांग्रेस आपको बहकाने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपकों किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आना है। यह आपसे कहेंगे कि कांग्रेस सरकार बनी तो हम यह देंगे, वह देंगे, लेकिन जब इनकी सरकार बनी थी तो इन्होंने कहा कि हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, युवाओं को ४ हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। इन्होंने उस वचन का पालन ही नहीं किया। वहीं इन कांग्रेसियों की सरकार आई थी तो, इन्होंने संबल जैसी योजनाएं तक बंद कर दी थी। श्री पटेल ने कहा कि यह कांग्रेसी सिर्फ झूठे वादे और झूटी अफवाहें ही फैला सकते हैं। यह मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन हरदा विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझसे भलीभांति परीचित है। हरदा का कोई एक व्यक्ति भी यह नहीं बोल सकता कि वह मेरे कारण प्रताड़ित हुआ हो। मेरा तो बस एक ही सपना है कि हरदा को नंबर वन बनाना है। कोरोनाकाल में जब सब कुछ लॉकडाउन था तब भी मैंने अपने क्षेत्र के किसानों को आर्थिक संकट से जूझने नहीं दिया था। नहरों का मुंह खुलवाकर मूंग की फसल के लिए पानी उपलब्ध कराया था। कांग्रेस की सरकार में गर्मी की फसल मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जाती थी, लेकिन मेरे और मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से गर्मी की फसल मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी होने से आज हमारे यहां का किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो रहा है। आमसभा को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश टांक ने भी संबोधित कर क्षेत्र के विकास के लिए फिर एक बार कमल खिलाने की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 56