अनोखा तीर, हरदा। शहर के वार्ड क्रमांक 31 में नहालखेड़ा रोड पर रहने वाले एक युवक ने रस्सी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी सुबह-सुबह लगी, जब सड़क पर आवागमन शुरू हुआ। देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं कुछ ही दूरी पर रहने वाले मृतक के परिवारजन भी वहां पहुंच गए। वार्डवासियों ने पुलिस को घटना की सूचना की। जिसके आधार पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर युवक के शव को नीचे उतारा, वहीे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार फोकटपुरा में रहने वाले युवक ने मंगलवार-बुधवार की रात यह कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Views Today: 2
Total Views: 40