विकास पवार बड़वाह – विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक रही है। दोनो प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रेरित कर रहे है।लेकिन मतदाता इस बार विस चुनाव में पूरी तरह खामोश दिख रहा है। जबकि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला ने नगर के मुख्य मार्गो पर अपने समर्थको के साथ जनसंपर्क किया। इधर बुधवार को चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आदिवासी नृत्य कलाकार और ढोल धमाकों के साथ पूरे उत्साह से जनसंपर्क करने नगर के मुख्य मार्गो पर निकले। कांग्रेस का जनसंपर्क नर्मदा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ। जो नगर के जय स्तंभ चौराहा, मेन चौराहे से एमजी रोड, गणेश मार्ग, नागेश्वर मंदिर होकर गवली मोहल्ले से इकबाल चौक पहुंचा। जहा कांग्रेस समर्थको ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत सम्मान किया।जबकि एमजी रोड पर भी कई स्थानों पर प्रत्याशी श्री पटेल का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ ही विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान जनसंपर्क का काफिला इकबाल चौक से इंदौर रोड होकर वार्ड क्रमांक 9 महेश्वर रोड और कवर कालोनी पहुंचा। जहा रहवासियों से पुष्प वर्षा कर श्री पटेल का स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर जनसंपर्क रैली का समापन हुआ। इस जनसंपर्क के दौरान नगर में कुछ स्थानों पर श्री पटेल का तुला दान भी किया गया।
बिकाऊ नहीं टिकाऊ उम्मीदवार चाहिए —-
विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और उनके समर्थक शुरू से बिकाऊ और टिकाऊ की बात पर अड़े है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के आयोजन के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला को आड़े हाथों लेकर इस विस चुनाव को धन और वैभव का चुनाव बताया था। जबकि उनके द्वारा उस समय भी उपस्थितजनों को इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ उम्मीदवार का अंतर बताकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की थी। जिसके बाद आज फिर कांग्रेस के होने वाले जनसंपर्क में उड़ाई जाने वाली पर्चियों पर बिकाऊ नहीं टिकाऊ उम्मीदवार होने की बात देखी गई।हालाकी कांग्रेस का यह मानना है की जिस प्रत्याशी को उन्होंने 2018 में विस चुनाव में भारी बहुमत से जीताया वह भाजपा में शामिल हो गया और आज उसी प्रत्याशी को भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में श्री पटेल के सामने उतारा है। जिसका विरोध समाज सदस्यो के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देखा जा रहा है। इस जनसंपर्क में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश रोकड़िया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीन शर्मा, कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह भाटिया, पूर्व नपा अध्यक्ष बाबूलाल जैन, राणा राजेंद्रसिह, रमिंदर सिंह भाटिया, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल रॉय,आशीष जैन, सुनील चौधरी, राजू गौहर, बबलू भाटिया, अनिल कानूनगो सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
Views Today: 2
Total Views: 44