न्यूजीलैंड के गिरे दो विकेट, रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर

schol-ad-1

वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।

बता दें कि विश्व कप 2023 में दोनों टीमों का पांचवां मैच है। न्यूजीलैंड और भारत को शुरुआती चारों मैचों में जीत मिली है और दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थान पर बरकरार हैं। क्योंकि दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट के कारण पहले पोजीशन पर है।

न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में दो खिलाडी का बदलाव किया है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। क्योंकि पंड्या चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। साथ ही शार्दूल ठाकुर को डगआउट में बैठाया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

error: Content is protected !!