रंगोली प्रतियोगिता व रैलियों के माध्यम से किया जागरुक

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान हरदा जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, जागरूकता रैली तथा मतदाता जागरूकता शपथ सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के छात्रों के द्वारा रंगोली और पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और मतदाता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चारूवा की बालिकाओं द्वारा मतदान की आकृति बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। इसी प्रकार सनफ्लावर स्कूल हरदा के विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचन का प्रतीक चिन्ह बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली के विद्यार्थियों के द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में मतदाता जागरूकता रेलियां आयोजित कर ग्रामीणों ने मतदान की शपथ ली।

इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, हरदा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्राचार्य डॉ. राजीव खरे, कार्यक्रम अधिकारियों एवं समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के लिये रैली निकाली गई। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा नारे लगाए गए। तख्ती पर लिखे नारे के माध्यम से भी महाविद्यालय के आस-पास की जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। अपने मतदान का प्रयोग करें और एक अच्छी सरकार बनाने में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। रैली में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहें।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!