चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा रूप की होती है पूजा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। महर्षि ज्ञानपीठ में चतुर्थ दिवस पर मां कूष्मांडा देवी के स्वरूप के बारे में बताया गया। स्कूल की छात्रा नैना राजपूत ने मां का स्वरूप धारण किया। उनका श्रृंगार और मंच सज्जा आर्ट एंड क्रफ्ट शिक्षिका राखी कौशल, आसिफा कुरैशी द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिका अनीता नामदेव ने बच्चों को देवी के चौथा अवतार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि देवी का चौथा स्वरूप कौन सा है। वाहन कौन सा है। भोग क्या लगता है। इस प्रकार विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात हो कि संस्था में प्रतिदिन दिवस के अनुसार छात्राएं देवी जी का रूप धारण कर उपस्थित होती हैं और प्रार्थना स्थल पर एक्टिविटी के रूप में नवरात्रि के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस दौरान संस्था के संचालक दीपक सिंह राजपूत और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!