आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के प्रमुख मार्गो का हाल है। जहां आवारा मवेशियों के झुंड आवागमन को खासा बाधित करते हैं। जबकि नगर पालिका समय-समय पर मवेशियों को खुला ना छोड़ने का अलाउंस करते हैं। लेकिन पशुपालक इस ओर ध्यान नही देते हैं और उसे खुला छोड़ देते हैं। इनमें दूध वाली गाय जहां पशुपालकों के घर के आसपास मंडराती रहती हैं। वहीं दूध पर से कूद जाने वाली गायों की मानो सुध नही लेते हैं। जिस वजह से मवेशी खासकर गाय और उसके बच्चें विचरण करते-करते शहर की सड़कों तक पहुंच जाते हैं। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मवेशी सब्जी, स्टेडियम और इन्दौर रोड के आसपास दिख जाएंगे। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है। क्योंकि यही मवेशियों के झुंड रात में बीच सड़क पर डटे रहते हैं, जो कि दुर्घटना की आशंका को बल देते हैं। हाल यह है कि शहर की प्रमुख सड़कों पर आवारा मवेशियों की मौजूदगी को देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 40