नर्मदापुरम- 11 केव्ही लाईन एवं उपकेन्द्र का मेंटेनेंस किया जाएगा। प्रबंधक शहर जोन मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि सब स्टेशन बालागंज में फूटा कुआ, राठौर मागग्, बालागंज, रविशंकर मार्केट लेड़िया मैदान, 6 सितम्बर को सब स्टेशन मंगलवारा अंतर्गत जुमेराती, कालीमंदिर, राजा मोहल्ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरूकुल एवं अन्य संबधित क्षेत्र में, 8 सितम्बर को सब स्टेशन ईदगाह क्षेत्र में ईदगाह, खोजनपुर, कब्रिास्तान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे एवं अन्य संबंधित क्षेत्र, 9 सितम्बर को सब स्टेशन आनंद नगर अंतर्गत विक्रम नगर, हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, राघव नगर, अभिषेक नगर, राधे हाईट , राम नगर, चंदन नगर, गोपाल कुंज, मारूती नगर, आशीर्वाद नगर, आशुतोष नगर, बंजारा टाउन, ग्लोबल ग्रीन आदि क्षेत्र में, 10 सितम्बर को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र अंतर्गत हरदा बायपास, रसूलिया, प्रताप नगर, राम
नगर, चंदन नगर, राघव नगर, ईटारसी रोड से लगे क्षेत्र, ग्वालटोली, आदमगढ़, सिंधी कॉलोनी, जुमेराती, बीटीआई, बसंत टॉकीज, रविशंकर मार्केट, राठोर मार्ग, बालागंज, ईदगाह एवं अन्य संबंधित क्षेत्र, 12 सितम्बर को सब स्टेशन हिलव्यूहोम अंतर्गत् साई हेवन, साई ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, साई सिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सीयाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा ब्लू, साई दर्शन, सांई किरण, फेफरताल आदि क्षेत्र एवं 13 सितम्बर को सब स्टेशन रसूलिया अंतर्गत विक्रम नगर, सरस्ती नगर, कंचन नगर, प्रताप नगर, फौजदार कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, संजय नगर, महिमा नगर, वर्मा कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत प्रवाह।
Views Today: 2
Total Views: 58
Like this:
Like Loading...